अपराध

सिसवा में बरामद दवाएं निकली अवैध, 25 लाख की नशीली दवाओं के साथ तीन गिरफ्तार... एसपी बोले गैंगेस्टर ऐक्ट में होगी कार्रवाई


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  कोठीभार थाना क्षेत्र स्थित सिसवा बाजार से पुलिस, प्रशासन एवं ड्रग्स विभाग की टीम ने एक मालवाहक वाहन एवं एक ट्रांसपोर्ट गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद की हैं। पुलिस टीम ने इस पूरे मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि फरार दो व्यक्तियों की पुलिस तलाश में लग गई है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की भी कार्यवाई  में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम कोठीभार थाना क्षेत्र के असमन छपरा नहर के समीप वाहनों की जांच में जुटी थी। इसी दौरान एक मालवाहक वाहन को रोककर जब उसकी जांच की तो उस में भारी मात्रा में गत्ते के कार्टून में रखा अवैध नशीली दवाएं बरामद हुई। मौके पर चालक से पूछताछ के बाद पुलिस, प्रशासन एवं ड्रग्स विभाग की टीम ने एक ट्रांसपोर्ट के गोदाम पर छापा मारा जहां पर भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं रखी मिली। लेकिन इन सभी दवाओं के कोई वैध कागजात नहीं मिले। जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन और ट्रांसपोर्ट के गोदाम से भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद हुई हैं जिनके कोई कागजात नहीं मिले। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि फरार दो व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि पकड़ी गई अवैध नशीली दवाओं की कीमत ड्रग विभाग ने पच्चीस लाख रुपये आंकी है।

यह भी पढ़ें : भतीजे के जन्म पर बाजार में पिस्टल से की फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार -पनियरा क्षेत्र के मुड़ीला बाजार की घटना